इराक़ की संसद में सुरक्षा आयोग के सदस्य ने बग़दाद में सऊदी अरब के नये राजदूत की भड़काऊ कार्यवाही को संदिग्ध बताया है।
इराक़ की अलवा वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदर वतूत ने कहा कि बग़दाद में सऊदी अरब के नये राजदूत की भड़काऊ कार्यवाही संदिग्ध है इसलिए इराक़ की सुरक्षा एजेन्सियों पर इस पर नज़र रखनी चाहिए।
सिकंदर वतूत ने इसी प्रकार सऊदी अरब के नये राजदूत सामिर सबहान की कार्यवाहियों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सऊदी राजदूत के क्रियाकलापों की कड़ी आलोचना की।
ज्ञात रहे कि बग़दाद में सऊदी अरब के नये राजदूत ने अपनी तैनाती से ही एेसी कार्यवाहियां आरंभ कर रखी हैं जिनसे इराक़ के राजनैतिक हल्क़ों में भारी रोष पाया जाता है।
सऊदी अरब के राजदूत ने अपने एक विवादित बयान में कहा था कि इराक़ के स्वयंसेवी बल जनता में लोकप्रिय नहीं हैं और उनके बारे में इराक़ में व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है। सऊदी राजदूत ने इसी प्रकार कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख मसऊद बारेज़ानी से मुलाक़ात की थी जिसपर इराक़ी अधिकारियों ने आपत्ति जताई थी। (AK)
source : irib