हरान के ब्रिटिश दूतावास में वीज़ा सेक्शन का काम शुरू। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि तेहरान में ब्रिटिश दूतावास के वीज़ा सेक्शन ने काम शुरू कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक़ हुसैन जाबेरी अंसारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाली सहमति के आधार पर बधुवार
तेहरान के ब्रिटिश दूतावास में वीज़ा सेक्शन का काम शुरू।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि तेहरान में ब्रिटिश दूतावास के वीज़ा सेक्शन ने काम शुरू कर दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक़ हुसैन जाबेरी अंसारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाली सहमति के आधार पर बधुवार से ब्रिटिश दूतावास अपना काम शुरू कर रहा है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री फ़िलिप हेमेंड ने पिछले साल ईरान की यात्रा की थी जिसके बाद ब्रिटिश दूतावास पुनः खुल गया था। इससे पहले चार साल तक यह दूतावास बंद रहा था।
नवम्बर 2011 में प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश दूतावास पर धावा बोल दिया था जिसके बाद ब्रिटेन ने तेहरान से अपने दूतावास के कर्मचारियों को वापस बुला लिया था।
source : abna24