अबनाः यमन पर सऊदी अरब की अगुवाई में बने गठजोड़ के ताज़ा अपराध की संयुक्त राष्ट्र संघ ने भर्त्सना की है। सऊदी अरब 26 मार्च 2015 से यमन पर अतिक्रमणकारी हमले कर रहा है।
अलमयादीन टीवी चैनल के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने यमन के हज्जा प्रांत के मुस्तबा क्षेत्र में सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठजोड़ के आक्रमण की कड़ी निंदा की जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत व घायल हुए। संयुक्त राष्ट्र संघ ने मुस्तबा इलाक़े में हुए जघन्य अपराध की स्वतंत्र जांच और इसके ज़िम्मेदारों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न डुजैरिक ने कहा कि रिपोर्टों से पता चलता है कि इस हमले में बच्चों व महिलाओं सहित दसियों आम नागरिक मारे गए व घायल हुए। उन्होंने कहा कि यह पिछले दो हफ़्ते के दौरान दूसरी त्रासदीपूर्ण घटना है। जैसा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने बल दिया है कि मूल संरचनाओं पर बमबारी करने वालों से पूछताछ की जाए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस घटना की तुरंत जांच की मांग की है।
स्टीफ़न डुजैरिक ने कहा कि सभी संघर्षरत पक्षों को चाहिए कि मानवाधिकार व अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के परिप्रेक्ष्य में अपने कर्तव्य को अंजाम देने की कोशिश करें। इन क़ानूनों के अनुसार, मूल संरचनाओं और आम लोगों पर हमले वर्जित हैं।
ज्ञात रहे सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने मंगलवार को हज्जा प्रांत के एक बाज़ार पर भीषण बमबारी कर दी जिसमें 107 लोग हताहत और 90 अन्य घायल हुए।
source : abna24