अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस्राईली सैनिकों ने शुक्रवार को मस्जिदुल अक़सा के इमामे जुमा मुहम्मद सलीम को जुमे की नमाज़ पढ़ाने के बाद गिरफ़्तार कर लिया।
मस्जिदुल अक़सा के इमाम ने शुक्रवार की नमाज़ के अपने भाषण में बल दिया कि ज़ायोनी शासन मस्जिदुल अक़सा का अपमान यथावत कर रहा है और उन्होंने फ़िलिस्तीनियों से इस्राईलियों की इस कार्यवाही का मुक़बला करने के लिए तैयार रहने की अपील की।
ज़ायोनी शासन, मस्जिदुल अक़सा में भूमिगत खुदाई करके इस पवित्र स्थल को ध्वस्त करने की चेष्टा में है।
ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों का मस्जिदुल अक़सा पर निरंतर हमला और इस पवित्र स्थल को यहूदियों और मुसलमानों के मध्य समय और स्थान के हिसाब से विभाजित करने की योजना के सामने आने के बाद मुसलमानों पर व्यापक स्तर पर आक्रोश व्याप्त है और इसी के बाद फ़िलिस्तीनियों ने इस्राईल के विरुद्ध तीसरा इंतेफ़ाज़ा आरंभ कर दिया है।
जब से तीसरा इंतेफ़ाज़ा आरंभ हुआ है अब तक 210 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद और हज़ारों से अधिक अन्य घायल हो चुके हैं।
source : abna24