मोहम्मद आरिफ़ नामक व्यक्ति ने बताया कि म्याँमार सेना ने पिछले दिनों कई बार यह ऐलान किया और अगली सुबह भी इस पैगाम को दोहराया गया जिसकी वजह से कैंप में अफ़रातफ़री फ़ैल गई है और लोग बहुत परेशान है।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार म्यांमार की सेना की ओर से लाउडस्पीकर पर ऐलान किए गए जिसमें कहा गया कि म्यांमार का यह क्षेत्र तुरंत ख़ाली कर दो वरना मुक़दमे का सामना करने के लिए तैयार हो जाओ।
रोहिंग्या कमेटी के लीडर ने बताया कि म्यांमार सेना के ऐलान से बफ़रजोन में मौजूद पनाह लेने वालों में परेशानी फैल गई।
मोहम्मद आरिफ़ नामक व्यक्ति ने बताया कि म्याँमार सेना ने पिछले दिनों कई बार यह ऐलान किया और अगली सुबह भी इस पैगाम को दोहराया गया जिसकी वजह से कैंप में अफ़रातफ़री फ़ैल गई है और लोग बहुत परेशान है।
कैंप में रहने वाले दिल मोहम्मद ने कहा कि हम म्यांमार के नागरिक हैं वह हमारे पितृसत्तात्मक भूमि है और हमें यहां रहने का पूरा अधिकार है और हम यहां से क्यों दूसरी जगह जाएं।
ज्ञात रहे कि एलान में रोहिंग्या मुसलमानों को बंगाली कहकर पुकारा जा रहा है।