कश्मीर के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरू और एक सम्मानित घराने से संबंध रखने वाले हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सय्यद फ़ज़्लुल्लाह मूसवी सफ़वी का सोमवार की सुबह देहांत हो गया।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त जानकारी के अनुसार कश्मीर के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरू और एक सम्मानित घराने से संबंध रखने वाले हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सय्यद फ़ज़्लुल्लाह मूसवी सफ़वी का सोमवार की सुबह देहांत हो गया।
मरहूम सदैव जम्मू कश्मीर में मुसलमानों के सभी सम्प्रदायों के बीच एकता और एकजुटता के लिए प्रयासरत थे और लड़ाई झगड़े से दूरी बनाए रखने पर बल देते थे। मौलाना सय्यद फ़ज़लुल्लाह पिढले कई सालों से बीमारी झेल रहे थे और सोमवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे इस दुनिया से कूच कर गए।
सूचना के अनुसार मौलाना सय्यद फ़ज़्लुल्लाह मूसवी सफ़वी के अंतिम संस्कार में दूर और नज़दीक से आए हज़ारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की और बुडगाम कस्बे में सोमवार को सभी दुकानें बंद रहीं।
हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सय्यद बाक़िर मूसवी नक़वी ने नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई। मौलाना सय्यद फ़ज़्लुल्लाह मूसवी सफ़वी क्षेत्र के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू और इस्लामी स्कॉलर मौलाना सय्यद यूसुफ़ मूसवी के बेटे थे। इनके भाई सय्यद महमूद नेशनल कांग्रेस से संबंधित विधान परिषद के सदस्य हैं जबकि इनके बेटे सय्यद हादी भी मौलाना हैं और वादी में ही दीन के प्रचार में व्यस्त हैं।