इमाम हज़रत मूसा काज़िम (अ.स) के शहादत दिवस के अवसर पर लाखों की संख्या में इराक़ पहुंचे श्रद्धालु।
शिया मुसलमानों के सातवें इमाम हज़रत मूसा काज़िम (अ.स) के शहादत दिवस पर इराक़ की राजधानी बग़दाद के पास स्थित काज़मैन में इमाम मूसा काज़िम (अ.स) के पवित्र रौज़े पर इराक़ सहित दुनियाभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसी संबंध में दुनिया के विभन्न देशों में शोक सभाओं का आयोजन किया गया।
प्रेस टीवी के अनुसार इस वर्ष इमाम मूसा काज़िम (अ.स) के शहादत दिवस पर इराक़ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले कई सालों से अधिक थी। प्राप्त समाचारों के अनुसार इराक़ के विभन्न शहरों और गावों से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु सैकड़ो किलोमीटर का रास्ता पैदल तय कर के इमाम मूसा काज़िम (अ.स) के शहादत दिवस के अवसर पर काज़मैन पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रजब महीने की 25 तारीख़ को इमाम मूसा काज़िम को उस समय के अत्याचारी शासक हारून रशीद के आदेश पर शहीद कर दिया गया।
ज्ञात रहे कि इमाम मूसा काज़िम (अ.स) के शहादत दिवस पर काज़मैन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर कई बार आतंकवादी गुटों द्वारा हमले किए गए जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं के शहीद और घायल होने के बावजूद मंगलवार को काज़मैन में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर सातवें इमाम हज़रत मूसा काज़िम (अ.स) को श्रद्धांजलि अर्पित की।
source : abna24