फ़ल्लूजा के शरणार्थियों के बीच में छिप कर फ़रार कर रहे दाइश के 450 आतंकी गिरफ़्तार कर लिए गए।
इराक़ के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि देश के सुरक्षा बलों ने दाइश के 450 आतंकियों को उस समय गिरफ़्तार किया जब वे फ़ल्लूजा के शरणार्थियों के बीच छिप कर फ़रार कर रहे थे।
इराक़ी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता नसीर अन्नूरी ने रेडियो सवा से इंटर्व्यू में कहा कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने कहा कि इराक़ी सुरक्षा बल के पास दाइश के सभी सदस्यों का नाम, पता व पहचान मौजूद है और हालिया गिरफ़्तारी इसी का नतीजा है।
नूरी ने कहा कि फ़ल्लूजा के शरणार्थियों की सही पहचान और आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही के ज़रिए दाइश के और सदस्य गिरफ़्तार हो सकते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, इराक़ी सुरक्षा बल और स्वंयसेवी बल फ़ल्लूजा के कई उपनगरीय भाग को आज़ाद कराने में सफल हुए। शुक्रवार को दाइश से फ़ल्लूजा की आज़ादी के अभियान में इराक़ी सैनिकों ने बड़ी सफलता हासिल की।
इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर 23 मई को फ़ल्लूजा की आज़ादी का अभियान शुरु हुआ जिसमें इराक़ी सेना, पुलिस, आतंकवाद के ख़िलाफ़ विशेष बल, स्वंयसेवी बल और इराक़ी क़बायली बल के 22000 जवान शामिल हैं। यह कार्यवाही कई मोर्चों से कई चरण में अंजाम पा रही है। फल्लूजा शहर पर दाइश ने 2014 के शुरु में क़ब्ज़ा किया था।
source : abna24