बनाः अल-आलम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल ने सऊदी अरब द्वारा ईरानी हाजियों के हज में शिरकत करने में रुकावटें पैदा करने और नतीजे में हज के दौरान अमेरिका मुर्दाबाद और इस्राईल मुर्दाबाद के नारे नहीं लगने का स्वागत किया है।
इस्राईल के चैनल 10 के मिडिल ईस्ट मामलों के विशेषज्ञ हिज़ी सीमान्तोफ़ ने इस चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इस साल हज में ईरानी हाजी दूसरे सुन्नी हाजियों के साथ नहीं रहेंगे और इस कारण है कि ईरान सऊदी अरब के अवैध मांगों के आगे झुकने से इंकार कर दिया है।
सीमान्तोफ़ के अनुसार सऊदी अरब की ओर से ईरानी के लिए जो चीजें मना की गई थीं वह निम्न हैं
- मुश्रिकों से दूरी का ऐलान नहीं करेंगे।
- इस्राईल मुर्दाबाद और अमेरिका मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाए जाएंगे।
- व .....
सीमान्तोफ़ ने कहा कि सऊदी अरब को उम्मीद थी कि ईरान उसकी शर्तों के आगे झुक जाएगा लेकिन ईरान ने उसकी मांगों को स्वीकार नहीं किया और 20 साल के बाद पहली बार ईरानी हाजी हज में शिरकत नहीं करेंगे।
source : abna24