अबनाः अल-आलम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार एक इस्राईली अफ़सर ने अपने एक महत्वपूर्ण बयान में स्वीकार किया है कि हिज़्बुल्लाह लेबनान कुछ मिनटों में उत्तरी इस्राईली पर क़ब्ज़ा करने की क्षमता रखता है।
रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्र के निवासी जायोनी सेना के एक अफ़सर ने बयान दिया है कि हिज़्बुल्लाह में अल-जलील पर क़ब्ज़ा करने की क्षमता पाई जाती है।
लेबनान की अल-अहेद एजेंसी ने ख़बर दी है कि इस जायोनी कमांडर ने जो वास्तव में हिज़्बुल्लाह की सैन्य क्षमताओं से बुरी तरह भयभीत है जायोनी न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा कि कुछ महीनों से इस बात की सम्भावना बन रही है कि इस्राईल व हिज़्बुल्लाह में जंग छिड़ जाए और हिज़बुल्लाह के लड़ाके इस्राईली सीमा में घुस आएं, इसी लिए उसने एक टनेल खोद कर उसमें खाने पीने का ज़रूरी सामान जमा कर रखा है।
इस जायोनी अफ़सर का कहना है कि यहां तक कि 2006 की जंग से पहले ही मेरा मानना था कि केवल अपने ऊपर विश्वास करूं इसी लिए मैंने इस गुप्त पनाहगाह को बनाया है जिसकी जानकारी केवल मुझे और मेरे परिवार को है।
उसने स्पष्ट किया कि हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों ने सीरिया में बहुत ज्यादा महारत हासिल कर ली है और निसंदेह अल-जलील पर क़ब्ज़ा करने में कामयाब हो जाएंगे, अगर हिज़्बुल्लाह के महासचिव यह कहें कि 5 हज़ार लड़ाकुओं को एक साथ जंग के लिए भेजेंगे को तो मैं उनकी बात पर विश्वास कर लूंगा।
source : abna24