इमाम जाफ़र सादिक़ अ. की इमामत की मुद्दत: 34 साल थी (114 हिजरी से 148 हिजरी तक उस समय के हाकिम: हेशाम बिन अब्दुल मलिक. वलीद बिन यज़ीद बिन अब्दुल मलिक. यज़ीद बिन वलीद. इब्राहिम बिन वलीद. मर्वान हेमार. यह बनू उमय्या परिवार से थे। और बनी अब्बास से, सफ़्फ़ाह और मंसूर दवानेकी।
नाम: जाफ़र (अ.)
कुन्नियत: अबू अब्दिल्लाह
लक़ब: सादिक़
वालिदः हज़रत इमाम मुहम्मद बाक़िर अलैहिस्सलाम (शियों के पांचवें इमाम)
वालिदा: उम्मे फरवह. (इमाम अलैहिस्सलाम ने अपनी मां के बारे में इरशाद फ़रमाया कि मेरे माँ परहेज़गार, मोमिन और बहुत अच्छे कैरेक्टर की मालिक थीं।)
विलादत: 17 / रबीउल-अव्वल 82 हिजरी
हयात: 65 वर्ष
इमामत की मुद्दत: 34 साल (114 हिजरी से 148 हिजरी तक उस समय के हाकिम: हेशाम बिन अब्दुल मलिक. वलीद बिन यज़ीद बिन अब्दुल मलिक. यज़ीद बिन वलीद. इब्राहिम बिन वलीद. मर्वान हेमार. यह बनू उमय्या परिवार से थे। और बनी अब्बास से, सफ़्फ़ाह और मंसूर दवानेकी।)
औलादः इमाम मूसा काज़म अलैहिस्सलाम. इस्माइल, अब्दुल्ला, मोहम्मद दीबाज, इस्हाक, अब्बास, उम्मे फरवह, असमा और फातिमा, सात बेटे और तीन बेटियाँ।
शहादत: 15 या 25 / शव्वाल 148 हिजरी
मदफन: जन्नतुल बक़ीअ (मदीना मुनव्वरा)
source : wilayat.in