Hindi
Thursday 23rd of March 2023
0
نفر 0

नौहा

नौहा



तुरबते बेशीर पर कहती थी माँ असग़र उठो
कब तलक तन्हाई में सोओगे ऐ दिलबर उठो


है अंधेरा घर में नज़रों में जहाँ तारीक है
कब तलक पिन्हाँ रहोगे ए महे अनवर उठो


हम सबों को कै़द करके अशक़िया ले जाऐगें
किस तरह तन्हा तुम्हें छोड़ेगी यह मादर उठो


गोद खाली देखकर पूछे अगर सुग़रा तुम्हें
क्या कहे इस नातवाँ से मादरे मुज़तर उठो


गोद से मेरी जुदा होते न थे तुम तो कभी
नींद इस सुनसान बन में आ गयी क्योंकर उठो


किसलिए नाराज़ हो आओ मना लूँ मैं तुम्हें
कुछ जुबां से तो कहो सदके़ गयी मादर उठो


दूध दो दिन से न पाया इसलिए रूठे हो क्या
बेकसो मजबबूर है माँ है एै मेरे दिलबर उठो


किस तरह तन्हा अंधेरी रात में नींद आएगी
आओ सीने से लगा लें माँ अली असग़र उठो


हो गई है ज़िन्दगी दुश्वार अब अफकार से
'फिक्र' रौज़े पर चलो बस या अली कहकर उठो

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

क़यामत के लिये ज़खीरा
रमजान का महत्व।
ईश्वरीय वाणी-५१
दोस्त और दोस्ती की अहमियत
जनाबे ज़हरा(स)की सवानेहे हयात
चेहलुम, इमाम हुसैन अहलैबैत की ...
इमाम जाफ़र सादिक़ फ़रमाते हैं:
दुनिया के 3 करोड़ के सबसे बड़े और ...
हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) के फ़ज़ायल
खाना खाने से पहले और बाद में हाथ ...

 
user comment