भारत नियंत्रित कश्मीर में खाने-पीने की चीज़ों का संकट पैदा हो गया है।
पिछले दो सप्ताहों से जारी कर्फ़यू के बाद अब कश्मीर में खाद्य पदार्थों की भारी कमी हो गई है। पिछले पंद्रह रोज से घाटी में सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर के नेताओं ने वहां के दुकानदारों से अनुरोध किया है कि वे दोपहर दो बजे के बाद से कुछ देर के लिए अपनी दुकानें खोलें ताकि कश्मीरी, अपनी आवश्यकता की वस्तुएं ख़रीद सकें।
कर्फ़यू के कारण कश्मीर में जीवन अस्त-व्यस्त है। दुकानें, बैंक और व्यापारिक केन्द्र सबकुछ बंद चल रहे हैं। स्कूल भी बंद हैं क्योंकि सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। कश्मीर में मोबाइल टेलिफोन और मोबइल इंटरनेट सेवा पिछले 15 दिनों से बंद है।
लंबे कर्फ्यू के कारण कश्मीर के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग बहुत परेशान हैं। सारे होटल खाली पड़े हैं। पिछले वर्षों में इस समय कश्मीर, पर्यटकों से भरा होता था लेकिन इन दिनों यहां पर एक भी पर्यटक नजऱ नहीं आ रहा है।
इसी बीच भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू व कश्मीर के हालात की समीक्षा के उद्देश्य से आज श्रीनगर जा रहे हैं। अपनी दो दिन की कश्मीर यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा करेंगे और पुलिस तथा स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे।
source : abna24