अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः दमिश्क में सैन्य सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई सेना और उसके सहयोगियों ने कनसबा क्षेत्र को पूरी तरह से आतंकवादियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है और इस क्षेत्र से आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है। सीरियाई सेना के विशेष दस्ते ने खुफिया जानकारी के आधार पर कनसबा में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए हैं जिससे दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं।
सीरियाई सेना के जवानों ने दक्षिणी प्रांत दरआ क्षेत्र के शेख मिसकीन में आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में आतंकवादियों की एक बख़्तरबंद और भारी मशीनगनों से लैस दो अन्य गाड़ियां भी नष्ट हो गई।
उधर अल-आलम टेलीविजन के अनुसार सीरियाई सेना ने सुवैदा प्रांत के पश्चिम में स्थित सअलह नामक एयरपोर्ट पर भी आतंकवादियों के हमले को नाकाम बना दिया है। उत्तरी सीरिया के हलब क्षेत्र से मिलने वाली खबरों के अनुसार सीरियाई सेना के जवानों ने आतंकवादियों के एकमात्र गुजरगाह पर जबरदस्त बमबारी करके आतंकवादियों द्वारा हलब की घेराबंदी तोड़ने की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सीरियाई सेना ने पिछले कई दिनों से हलब की घेराबंदी कर रखी है और आतंकवादियों को आत्मसमर्पण की भी पेशकश की है।
source : abna24