अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: भारत आज अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। राजधानी दिल्ली सहित देश के कोने-कोने में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंग बिरंगे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
ईरान की राजधानी तेहरान में भी भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय दूतावास में स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस वर्ष तेहरान में भारतीय दूतावास में ध्वजारोहण के समारोह में भारत में शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना सय्यद कल्बे जवाद नक़वी मुख्य अतिथि थे। मौलाना ने तेहरान स्थित भारतीय दूतावास में तिरंगे को फैहराकर सलामी दी।
मौलाना कल्बे जवाद का भारतीय दूतावास पहुंचने पर राजदूत सौरभ कुमार सहित दूतावास के अधिकारियों ने बड़े उत्साह से उनका स्वागत किया। दूसरी ओर भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ईरान के विभिन्न शहरों में धार्मिक पढ़ाई करने वाले छात्रों ने बड़ी संख्या में तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास पहुंचकर अपने देश प्रेम का सुबूत दिया।
भारतीय दूतावास पहुंचे धार्मिक छात्रों ने मौलाना कल्बे जवाद को अपने बीच पाकर खुशी जताई। ईरान के इस्फहान शहर से आए छात्र मोहम्मद अम्मार ने कहा कि वैसे तो हम जब से ईरान आए हैं तबसे हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय दूतावास आते हैं पर इस साल जब हम लोगों ने सुना की वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद विशेष अतिथि के रूप में देश के तिरंगे को फहराने तेहरान आ रहे तो लगभाग बड़ी संख्या में धार्मिक छात्र इस्फहान से तेहरान पहुंचे।
इसी तरह बड़ी संख्या में पवित्र शहर क़ुम से आए छात्रों ने भारतीय राजदूत सौरभ कुमार के प्रति अभार व्यक्त किया कि उन्होंने भारत में शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरू को निमंत्रण देकर ईरान में हज़ारों की संख्या में मौजूद भारतीयों को गौरान्वित किया।
source : abna24