अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अफ्रीकी देश घाना में रहने वाले ईरानियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान ईरानफोबिया के हंगामे को काफी हद तक असफल बनाया जा चुका है उनका कहना था कि जायोनी सरकार और ईरानी जनता के दुश्मन खासकर सऊदी अरब के अत्याचारी सरकार भारी पूंजी खर्च करके ईरानफोबिया को हवा देने की कोशिश कर रही है।
विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा यमन और सीरिया में बच्चों के हत्यारे सऊदी सरकार के बर्बर अपराध ने पूरी दुनिया के लोगों के दिलों को आहत किया है। उनका कहना था कि इन सरकारों ने पिछले वर्षों में अपने द्वारा किए गए अत्याचारों पर पर्दा डालने के लिए अपार कोशिश की कि इस्लामी रिपब्लिक ईरान की छवि बिगाड़ कर पेश करें ताकि अपने अपराधों पर पर्दा डाल सकें।
उन्होंने कहा कि इन सरकारों ने अपने अपराधों पर पर्दा डालने के लिए ईरानफोबिया फैलाने की कोशिश की। विदेश मंत्री ने कहा कि आज दुनिया इस तथ्य को समझ गई है कि वहाबियत का खतरा मूल खतरा है जिसने दुनिया को उग्रवाद व आतंकवाद में उलझा रखा है और वहाबी दृष्टिकोण व मानसिकता से जन्म लेने वाले चरमपंथी आतंकवादी गुट आईएसआईएल और अन्य समूहों से सम्बंध रखने वाले आतंकवादी बारह वर्षीय फिलीस्तीनी बच्चे का सर काट करते हैं और उसकी वीडियो फ़िल्म बना कर सोशल मीडिया पर फैलाते भी हैं।
विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि एक ही सोच रखने वाली ज़ायोनी सरकार और सऊदी सरकार के सम्बंध अब दुनिया के सामने फाश हो चुके हैं और अब उन्हें छुपाया नहीं जा सकता।
source : abna24