अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने सोमवार को दमिश्क में ईरान के उप विदेश मंत्री हुसैन जाबिर अंसारी से मुलाकात में कहा कि पश्चिम की बड़ी शक्तियां सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों का समर्थन कर रही हैं। सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके समर्थन का ताज़ा उदाहरण दैरुज़्ज़ूर में सीरियाई सेना के ठिकाने पर अमेरिका और उसके सहयोगियों का शर्मनाक हमला है। उन्होंने कहा कि इस हमले से आईएस को फायदा पहुंचाया गया है। बश्शार असद ने कहा कि सीरियाई सरकार के विरोधी गुट अपनी सारी ऊर्जा इस बात पर ख़र्च कर रहे हैं कि सीरिया में आतंकी वारदातें जारी रहें। उनका कहना था कि जब भी सीरिया युद्ध के मैदान या राष्ट्रीय संधि वार्ता में सफलता प्राप्त करता है दमिश्क सरकार के विरोधी देश आतंकवादियों के प्रति अपने समर्थन में बढ़ोत्तरी कर देते हैं। सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार अल असद ने यह बयान एक ऐसे समय दिया है जब ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को अपने बयान में कहा है कि दैरुज़्ज़ूर में सीरियाई सेना के ठिकाने पर हमले में उसके युद्धक विमानों ने भी हिस्सा लिया था। दमिश्क में होने वाली इस बैठक में ईरान के उप विदेश मंत्री हुसैन जाबिर अंसारी ने भी दैरुज़्ज़ूर में सीरियाई सेना के ठिकाने पर अमेरिका और उसके सहयोगियों के हमले की निंदा करते हुए इसे एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र के खिलाफ खुली आक्रामकता बताया।
source : abna24