अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: इरना की रिपोर्ट के अनुसार अली शमख़ानी ने रविवार की सुबह एक बयान जारी करके यमन में अज़ादारों पर सऊदी अरब के हवाई हमले की निंदा की। अली शमखानी ने इस बयान में कहा है कि यमन में सऊदी अरब द्वारा की गई बमबारी अमेरिका के भेजे हुए हथियारों से की गई है और अमेरिका इस अत्याचार में सऊदी अरब के बराबर का भागीदार और इस संबंध में जवाबदे है । अली शमखानी ने इस बात पर बल देते हुए कि पश्चिमी देशों को जान लेना
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: इरना की रिपोर्ट के अनुसार अली शमख़ानी ने रविवार की सुबह एक बयान जारी करके यमन में अज़ादारों पर सऊदी अरब के हवाई हमले की निंदा की। अली शमखानी ने इस बयान में कहा है कि यमन में सऊदी अरब द्वारा की गई बमबारी अमेरिका के भेजे हुए हथियारों से की गई है और अमेरिका इस अत्याचार में सऊदी अरब के बराबर का भागीदार और इस संबंध में जवाबदे है ।
अली शमखानी ने इस बात पर बल देते हुए कि पश्चिमी देशों को जान लेना चाहिए कि उनकी सरकारों की यमन की जंग जारी रखने के संबंध में क्या भूमिका है, कहा है कि पश्चिम की ओर से सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के हाथों हथियारों की बिक्री का सिलसिला बंद होना चाहिए। यह हथियार यमन के खिलाफ सैन्य आक्रमण और यमन के निर्दोष लोगों के नरसंहार के लिए इस्तेमाल हो रहे है।
source : abna24