राक़ की संसद में मानवाधिकार कमीशन ने बताया है कि मूसिल शहर में दाइश के आतंकियों द्वारा सैकड़ों आम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया गया।
सूमरिया न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ की संसद में मानवाधिकार आयोग के प्रमुख अब्दुर्रहीम शम्मरी ने शनिवार को कहा कि दाइश के तकफ़ीरी आतंकियों ने जिन सैकड़ों इराक़ी नागरिकों का अपहरण कर लिया था उन्हें मूसिल शहर में मौत के घाट उतार दिया गया है।
शम्मरी ने कहा कि दाइश के आतंकियों ने आम नागरिकों के मध्य भय का माहौल पैदा करने के लिए विशेष गश्ती टीम का गठन किया है। शम्मरी ने नैनवा प्रांत और मूसिल सिटी की स्वतंत्रता के लिए अभियान तेज़ करने और इस प्रांत के नागरिकों को दाइश के चंगुल से मुक्ति दिलाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसी मध्य इराक़ी स्वयं सेवी बलों ने शनिवार को मूसिल के दक्षिणपश्चिमी क्षेत्रों के दसियों गांवों को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।
इसी मध्य इराक़ी सेना दक्षिणी मूसिल के शूरह शहर में चारों ओर से प्रविष्ट हो गयी है।
source : abna24