सीरिया के पश्चिमोत्तरी शहरों फ़ूआ और कफ़रिया के आम लोगों पर आतंकियों ने हमला किया जिसमें कम से पांच लोग घायल हो गये। फ़ूआ और कफ़रिया आतंकी गुटों के परिवेष्टन में हैं।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों के परिवेष्टन में घिरे फ़ूआ और कफ़रिया क्षेत्र के निवासी आधारभूत आवश्यकताओं और दवाओं की कमी का सामना कर रहे हैं।
उत्तरी इदलिब से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फ़ूआ और कफ़रिया शहरों का आतंकियों ने 28 मार्च 2015 से परिवेष्टन कर रखा है। फ़ूआ और कफ़रिया शीया बाहुल्य क्षेत्र हैं। फ़ूआ में 35 हज़ार शिया आबाद हैं जबकि कफ़रिया में 15 हज़ार से अधिक शीया आबाद हैं।
सीरिया से एक अन्य समाचार यह है कि रेड क्रिसेंट संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राबर्ट मार्डीनी ने बताया है कि आतंकियों की ओर से बाधाएं खड़ी की जाने के कारण पूर्वी हलब में आम नागरिकों को सहायता पहुंचाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्वी हलब में आतंकियों और सेना के मध्य हुई वार्ता के आधार पर 200 घायलों और बीमारों को जिनकी शारीरिक स्थिति अच्छी नहीं है, उनके परिवार के साथ क्षेत्र से बाहर निकाला जाएगा किन्तु आतंकियों की धमकियों और रुकावटों के कारण केवल दस लोग ही क्षेत्र से बाहर निकले हैं।
source : abna24