अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः पाकिस्तानी पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार यह हमला सोमवार को सरियाब रोड पर किया गया जहां सशस्त्र आतंकवादियों ने एक रिक्शे पर सवार लोगों पर फ़ायरिंग की जिससे दो लोग शहीद हो गए। आतंकवादी आसानी से घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस के अनुसार मृतकों का सम्बंध शिया हजारा समुदाय से है जो मछ जिले में स्थित एक खदान में काम करते थे।
पुलिस ने घटना को टारगेट किलिंग बताया है। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि मृतकों के सिर में गोलियां मारी गईं। ग़ौरतलब है पाकिस्तान में सांप्रदायिक हिंसा में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं।
पाकिस्तान में शिया, सूफी सुन्नी मुसलमानों और सुरक्षा बलों के विरूद्ध आतंकवादी हमलों में ज्यादातर लश्करे झंगवी, तालिबान और सिपाहे सहाबा जैसे आतंकवादी गुटों का हाथ रहा है जो विभिन्न नामों से अभी भी पाकिस्तान में सक्रिय हैं।
पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के नरसंहार की घटनाओं पर अंतर-राष्ट्रीय संस्थाओं ने बार-बार चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र और ह्यूमन राइट्स वॉच ने पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के नरसंहार की निंदा करते हुए पाकिस्तान सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।