अबनाः दिल्ली में प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी अब प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए कदम उठाने जा रही है. बुधवार को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की बैठक हुई है, जहां 7वें वेतन आयोग के नाम पर प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने की शिकायतों से निपटने का प्लान तैयार किया गया है।
सीएम दफ़्तर के मुताबिक प्राइवेट स्कूलों द्वारा 7वें वेतन आयोग के नाम पर मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने और एरियर वसूलने की शिकायतें सरकार को आई हैं. शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सभी विधायकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।