सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शहीद आयतुल्लाह शैख़ निम्र बाक़िर निम्र की पहली बरसी ईरान के पवित्र नगर क़ुम में मनाई गई।
पवित्र नगर क़ुम की मस्जिदे आज़म में मनाई गई उनकी पहली बरसी में धर्मगुरूओं, धार्मिक शिक्षा केन्द्रों के विद्यार्थियों और आम लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
रविवार की रात क़ुम की मस्जिदे आज़म में आयतुल्लाह शैख़ निम्र बाक़िर निम्र की शहादत से संबन्धित शोक सभा को संबोधित करते हुए आयतुल्लाह मोहसिन अराकी ने कहा कि आयतुल्लाह बाक़िर निम्र, ईश्वर के मार्ग में संघर्ष करते हुए शहीद हुए। उन्होंने कहा कि शहीद बाक़िर निम्र ने ईश्वरीय दूतों और महापुरूषों की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए ईश्वर के मार्ग में अपना जीवन न्योछावर कर दिया।
इसी बीच सऊदी अरब में शहीद आयतुल्लाह शैख़ निम्र बाक़िर निम्र के समर्थकों ने सोमवार को उनकी याद में रैली निकालने की घोषणा की है। अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार शहीद निम्र के समर्थकों का कहना है कि हर प्रकार के प्रतिबंधों के बावजूद वे शहीद निम्र की शहादत की वर्षगांठ पर रैली निकालेंगे। बताया जा रहा है कि पूर्वी सऊदी अरब के अलअवामिया नगर में सोमवार को शहीद आयतुल्लाह बाक़िर निम्र और उनके साथियों की याद में व्यापक स्तर पर रैली निकाली जाएगी।
दूसरी ओर लंदन और भारत, पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया में शहीद आयतुल्ला शेख निम्र बाक़िर निम्र की पहली बरसी पर शोक सभाओं का आयोजन किया गया।
ज्ञात रहे कि सरकार की अयोग्यता और अक्षमता का विरोध करने के कारण सऊदी अरब ने 2 जनवरी 2016 को शहीद आयतुल्ला शेख निम्र बाक़िर निम्र को मृत्युदंड दिया था जिसका अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर