इराक़ की राजधानी बग़दाद के सद्र सिटी इलाक़े में सोमवार को हुए एक कार बम धमाके में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और दर्जनोें अन्य घायल हो गए हैं।
शिया बहुल इलाक़े में होने वाली इस आतंकवादी कार्यवाही में 60 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में अधिकांश संख्या कामगारों की है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने इससे पहले बग़दाद के सद्र सिटी में होने वाले कार बम के धमाके में मारे गये लोगों की संख्या 12 बताई थी।
इसी प्रकार मूसिल शहर के पूर्वी मोहल्ले तामीम में दाइश के आतंकियों के मीज़ाइल हमले में 18 आम नागरिक हताहत और पांच अन्य घायल हुए। यह शहर कुछ सप्ताह पहले आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र हुआ था।
इसी मध्य इराक़ के स्वयं सेवी बल ने एक बयान जारी करके पवित्र नगर नजफ़ और करबला में आतंकवादी हमलों को विफल बनाने की सूचना दी है। बयान में कहा गया है कि आतंकवादी अन्नख़ीब क्षेत्र से करबला और पवित्र नगर नजफ़ में प्रविष्ट होना चाहते थे। बयान में बताया गया है कि सूचना मिलने के बाद सेना ने उन्हें रोका जिसके बाद झड़पें आरंभ हो गयीं।
इस झड़प में स्वयं सेवी बलों ने छह आतंकियों को ढेर और कई को घायल कर दिया। यह झड़प एेसी स्थिति में है कि रविवार को पवित्र नगर नजफ़ के क़ादेसिया क्षेत्र में होने वाले कार बम के धमाके में छह लोग हताहत और 20 से अधिक घायल हुए थे।
इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों के हाथों रणक्षेत्र में बुरी तरह पराजित होने के बाद आतंकी इराक़ के आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।