बनाः जर्मनी सरकार ने घोषणा की है कि इस देश में सऊदी चरमपंथी प्रचारकों द्वारा वहाबियत के प्रचार में तेजी आ रही है।
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी सरकार ने अपनी संसद में यह मुद्दा उठाया है कि सऊदी उपदेशक कोसोवो में सक्रिय हैं।
याद रहे कि कोसोवो पूर्वी यूरोप में एक छोटा सा देश है जहां अधिकांश आबादी मुस्लिम है, जर्मनी सरकार ने कहा है कि यहां स्थानीय चरमपंथी संगठनों को सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों का समर्थन प्राप्त है तथा यहां के बहुत सारे युवा आतंकवादी और यहूदी संगठन आईएस के बहकावे में आकर इसमें शामिल हो गए हैं जिसमें सऊदी समर्थक प्रचारकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।