अबनाः बहरैन के मुख्य विपक्षी दल अलवेफ़ाक़ ने एक बयान जारी करते हुए बहरैन के आध्यात्मिक पेशवा शैख़ ईसा क़ासिम के घर आले खलीफा सैनिकों के बर्बर हमले की कड़ी निंदा की । अलवेफ़ाक़ ने बहरैन संकट पर मूक बाधिर बने विश्व समुदाय के बारे में कहा है कि विश्व समुदाय की चुप्पी के कारण यह हमला हुआ है अभी तक शैख़ ईसा क़ासिम की स्थिति के बारे में कोई खबर नहीं है । अलवेफ़ाक़ ने हमलों में शहीद होने वाले और बंदियों की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है ताकि शहीदों के परिजन उनकी अंतिम यात्रा के लिए तैयार हो सकें । याद रहे कि बहरैन के आध्यात्मिक पेशवा के घर पर आले खलीफा के सैनिकों ने बर्बर हमला किया जिसमे ६ नागरिक शहीद हो गए तथा सैंकड़ों घायल हो गए थे तथा २८० से अधिक लोग बंदी बनाये गए थे