यमन की राजधानी सनआ में फ़ौजदारी की एक अदालत ने 4 सऊदी नागरिकों को 14 यमनी सैनिकों का सिर क़लम करने और आतंकवादी गुट अलक़ाएदा में शामिल होने के जुर्म में मौत की सज़ा सुनायी है।
अरबी भाषी अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार, अदालत ने कहा कि ये मुजरिम आतंकवादी गुट अल-क़ाएदा इन द अरबियन पनिन्सुला (एक्यूएपी) के सदस्य थे और इन्होंने अगस्त 2014 में यमन के हज़रमूत क्षेत्र के सैयून शहर में यमनी सेना के 14 जवानों के सिर क़लम किए थे। हताहत हुए ये सैनिक यमनी सेना की 135वीं वाहनी के सैनिक थे।
जज मोहम्मद मुफ़्लेह ने साथ ही आदेश दिया कि इन मुजरिमों को सार्वजनिक स्थल पर पीड़ित परिवार के सदस्यों के सामने फांसी दी जाए।
एक्यूएपी आतंकवादी गुट तकफ़ीरी आतंकवादी गुट अलक़ाएदा की सऊदी और यमनी शाखा के विलय से 2009 में वजूद में आया और उस वक़्त से अब तक यह गुट यमनी सेना के जवानों पर अनेक हमलों का ज़िम्मेदार रहा है ख़ास तौर पर इस गुट ने मार्च 2015 में यमन पर सऊदी अरब द्वारा थोपी गयी जंग के दौरान यमनी सैनिकों पर अनेक हमले किए हैं।