आस्ट्रेलिया में क़तर के राजदूत ने देश के विरुद्ध हर प्रकार ही सैन्य कार्यवाही को पागलपन बताया और चेतावनी दी है कि इससे फ़ार्स की खाड़ी का पूरा क्षेत्र तबाह हो जाएगा।
तस्नीम न्यूज़ एजेन्सी की रपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया में क़तर के राजदूत नासिर आले ख़लीफ़ा ने एक साक्षात्कार में कहा कि क़तर आसान चारा नहीं होगा, उसके पास तुरुप के पत्ते हैं जिस आज तक उसने पड़ोसियों के विरुद्ध प्रयोग नहीं किया है।
उनका कहना था कि विश्व समुदाय, क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की अनुमति किसी को नहीं देगा। क़तर के राजदूत ने सचेत किया कि इस टकराव से सभी को नुक़सान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि क़तर के ख़िलाफ़ प्रोपेगैंडे किए जा रहे हैं जिनका मुख्य लक्ष्य क़तरी जनता को भड़काना था, यह काम कुछ लोगों ने नहीं किया बल्कि खेद की बात यह है कि मित्र और दोस्त देशों ने किया और अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि उनका मुक़ाबला करें।
नासिर आले ख़लीफ़ा ने क़तर की ओर से कूटनयिक प्रयासों के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि संकट के आरंभ में ही क़तर ने कूटनयिक प्रयास आरंभ कर दिए थे और यह प्रयास कभी रुके नहीं। उनका कहना था कि इन प्रयासों का केवल एक लक्ष्य यह था कि ऐसा सामधान प्राप्त हो जाए जिस पर सभी राज़ी हों क्योंकि यह संकट ख़तरनाक है और यह उस संकट से ख़तरनाक है जो 1990 में कुवैत पर हमले के बाद फ़ार्स की खाड़ी देशों के सामने पैदा हुआ था।