अबनाः अल-अवामिया निवासियों ने खबर दी है कि इस शहर की स्थिति बहुत गंभीर हो गई है चूंकि सऊदी सैनिकों के हमलों में बढ़ोत्तरी हुई है।
सऊदी शिया बहुल क्षेत्र अल-अवामिया में सऊदी सेना के हमले लगातार तीन महीने से जारी हैं। जिसमें अब तक 26 लोग सऊदी अधिकारियों के हाथों शहीद हो चुके हैं। कुछ सूत्रों का कहना है कि इस शहर की स्थिति बहुत गंभीर हो गई है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि आले सऊद के कारिंदे सड़कों पर पड़े शहीदों के जनाज़े भी उठाने नहीं दे रहे हैं।
आले सऊद ने घरों की छतों पर स्नाइपर शूटर तैनात कर रखे हैं तथा मज़लूमों तक कोई सहायता नहीं पहुँचने दे रहे हैं।
अल-अवामिया में बड़ी मुश्किलों के बाद अपने घर से निकलने में सफल होने वाली एक महिला का कहना है कि इन क्षेत्रों में पिछले तीन दिन से खाने के लिए कुछ नहीं है।
सोशल मीडिया पर अलअवामिया की हालि और सऊदी हमलों से पहले की तस्वीरें भी शेयर हो रही हैं जिनमें स्पष्ट अंतर को महसूस किया जा सकता है।
आले सऊद के अत्याचार से परेशान अब तक सैकड़ों लोग आसपास के गांवों में शरण ले चुके हैं।
तेल भंडार से मालामाल यह शिया बहुल क्षेत्र आले सऊद के अन्याय और उनके अत्याचारों के खिलाफ 2011 से ही शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों का केंद्र रहा है।
आले सऊद ने अपना विरोध करने वाले कई लोगों को कैद किया हुआ है तथा कई लोगों को शहीद कर दिया गया है।