प्राप्त जानकारी के अनुसार हिज़्बुल्लाह की बढ़ती शक्ति और लोकप्रियता से भयभीत अवैध राष्ट्र के संसदीय दल ने कुछ जर्मन राजनीतिकों के साथ जर्मन गृह मंत्री थॉमस दी माइसेर से मुलाक़ात कर देश में हिज़्बुल्लाह की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की । येरुशलम पोस्ट के अनुसार इन लोगों ने थॉमस को एक पत्र सौंपा जिसके अनुसार जर्मनी में बिना किसी अवरोध और क़ानूनी बाध्यता के हिज़्बुल्लाह की गतिविधि और उसके बढ़ते समर्थकों की संख्या पर परेशानी जताई गयी है । याद रहे कि जर्मनी में क़ुद्स रैली में उमड़े अपार जन समूह और हिज़्बुल्लाह के लहराते झंडे और हसन नसरूल्लाह के फोटों को बहाना बनाकर अवैध राष्ट्र के सांसदों ने यह पत्र लिखा है । इस पत्र में मांग की गयी है कि थॉमस यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में हिज़्बुल्लाह उनकी धरती पर ऐसा कोई समारोह आयोजित नही कर पाए।