एक इराक़ी सांसद फ़िरदौस अलअव्वादी ने कहा है कि देश में मौजूद अमरीकी सैनिकों को तत्काल निकाल दिया जाए।
फ़िरदौस अलअव्वादी ने यह बात उस अमरीकी हमले की प्रतिक्रिया में कही जिसमें इराक के कम से कम 40 स्वयंसेवी शहीद हो गए थे। उन्होंने बुधवार को कहा कि इस प्रकार के हमले आतंकवादी गुटों की सुरक्षा के उद्देश्य से किये जाते हैं। इस इराक़ी सांसद का कहना था कि थोड़े-थोड़े अंतराल पर इराक़ के स्वयंसेवी बल, "हश्दुश्शाबी" पर इस प्रकार के अमरीकी हमलों से पता चलता है कि अमरीकी, दाइश सहित अन्य आतंकवादी गुटों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। फ़िरदौस अलएवादी ने यह भी कहा कि इराक़ को वभाजित करने के लिए अमरीका, इन आतंकवादी गुटों को प्रयोग कर रहा है।
इससे पहले इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने कहा था कि तथाकथित अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन को इराक़ के भीतर कहीं पर भी स्वेच्छा से हमले करने का अधिकार नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अमरीकी युद्धक विमानों ने सोमवार की रात इराक़ और सीरिया के सीमावर्ती क्षेत्र में इराक़ के स्वयंसेवी बल की "सैयदुश्शोहदा" बटालियन पर हमला किया था जिसमें कम से कम 40 स्वयंसेवी शहीद और कई अन्य घायल हो गए थे। ज्ञात रहे कि इराक़ के स्वयंसेवी बलों ने ही इस देश के सैनिकों के साथ मिलकर दाइश के अधिकांश हिस्सों से दाइश को निकाल बाहर किया है।