अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार नार्वे में तैनात इरानी राजदूत मोहम्मद हसन हबीबुल्लाह ज़ादह और नार्वे के ऊर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्री ने एक मुलाक़ात में तेल, गैस और शक्तियों के क्षेत्र में सहयोग की समीक्षा की।
ईरानी राजदूत ने कहा कि उनका देश नार्वे के साथ प्रेक्टिकल, टेक्निकल नॉलेज, और निवेश करने के लिए तय्यार है।
इस मौके पर नार्वे के ऊर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्री ने ईरान में आने वाले भूकंप पर दुख प्रकट किया और मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की।
उन्होंने कहा कि नार्वे की अलग-अलग कंपनियां इस्लामी राष्ट्र ईरान में काम करने के लिए तैयार है।