अबनाः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में किसी को भी हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की इस बात के लिए निंदा की कि वह उनकी पार्टी को बदनाम करने के लिए झूठा प्रचार कर रही है।
पिछले सप्ताह राजस्थान के एक मुस्लिम शख्स की हत्या की पृष्ठभूमि में बनर्जी की यह प्रतिक्रिया आई है। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के कांकसा में एक जनसभा में कहा कि, “राजस्थान में हमारे राज्य के एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया था। यह कब से चल रहा होगा? मैं नहीं जानती कि क्या वह मुस्लिम था या हिन्दू। पश्चिम बंगाल में हम हिन्दुओं तथा मुसलमानों के बीच और सिखों तथा ईसाइयों के बीच किसी को भी अंतर पैदा नहीं करने देंगे। हम सभी को अपने परिवार के सदस्य की तरह समझते हैं।“
मालदा जिले के एक मजदूर मोहम्मद अफराज़ल को पिछले सप्ताह राजस्थान के राजसमंद जिले में हत्या कर दी गई थी।
बनर्जी ने पार्टी की बीरभूम जिला प्रमुख, अनुभूता मंडल को चेतावनी देते हुए कहा कि “अपमानजनक भाषा” का इस्तेमाल न करें।
उन्होंने कहा, “आखिरी बार, मैं उसे कह रही हूं (मंडल) किसी भी आक्रामक भाषा का इस्तेमाल नहीं करने के लिए क्योंकि वे (बीजेपी) बुरे-मुंह में लिप्त हैं, हम ऐसा नहीं करेंगे। यह हमारी संस्कृति नहीं है हम एक सभ्य भाषा में बोल सकते हैं।”
अफराज़ुल की हत्या का जिक्र करते हुए, मंडल ने रविवार को कहा था, “अगर बंगाल में यह हुआ होता, तो मैं अपराधी को जिंदा जला देता।”
बनर्जी ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी “राजनीतिक और प्रशासनिक” तरीके से भाजपा से लड़ेगी।