अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: रिपोर्ट के अनुसार अमरीका इस्लाम संबंध या काउंसिल ऑफ़ अमेरिकन इस्लामिक रिलेशनशिप के प्रबंधक ने कहा है कि ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका और मुसलमानों से दुश्मनी की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
काउंसिल ऑफ़ अमेरिकन इस्लामिक रिलेशनशिप के प्रबंधक इब्राहीम हूपर ने कहा कि ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद से जातिवादों ने फिर से सर उठा लिया है और अमेरिकी राष्ट्रपति के बयानों और कार्यों ने इस्लामोफ़ोबिया को बढ़ावा दिया है।
इब्राहीम हूपर ने कहा कि न सिर्फ़ मुसलमान बल्कि अश्वेत अमरीकी नागरिकों में भी ट्रम्प के जातिवाद संबंधित कार्यों के कारण डर पाया जाता है। अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन काउंसिल के ऑरडिनेशन विभाग की इंचार्ज ज़ैनब आराइन ने भी पिछले दिनों घोषणा की थी कि 2017 में अमरीका के अंदर इस्लामोफ़ोबिया फैलाने की घटनाऐं हमेशा की अपेक्षा सबसे अधिक रिकॉर्ड की गई हैं।
ज्ञात रहे कि ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका में जातिवादों और चरमपंथियों की गतिविधियाँ बढ़ गई हैं।