
लंदनः अमेरिकी दूतावास के सामने बैतुलमुक़द्दस के समर्थन में प्रदर्शन।
- प्रकाशन तिथि: 2018-01-10 21:28:15
- दृश्यों की संख्या: 783
ब्रिटेन के सक्रिय मुसलमानों ने बैतुलमुक़द्दस के विरुद्ध अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्णय और फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: ब्रिटेन के सक्रिय मुसलमानों ने बैतुलमुक़द्दस के विरुद्ध अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्णय और फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।
लंदन में अमेरिकी दूतावास के सामने किए जाने वाले प्रदर्शन में ब्रिटेन में स्थित फ़िलिस्तीनी, पाकिस्तानी और बर्मिंघम मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। ब्रिटेन में फ़िलिस्तीन ऑरगेनाइज़ेशन के चेयरमैन हाफ़िज़ अल करमी ने इस बारे में कहा कि प्रदर्शन में फ़िलिस्तीनियों के अलावा दूसरे नागरिकों की उपस्थिति से यह बात सामने आती है कि पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए बैतुलमुक़द्दस एक विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि बैतुलमुक़द्दस के विरुद्ध अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के निर्णय को फ़िलिस्तीनी जनता, पूरी दुनिया के मुसलमान और आज़ादी पसंद लोग कभी भी कुबूल नहगीम करेंगे।