शिया वक्फ बोर्ड के नाम पर कलंक बनने वाले बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी के विवादित बयान पर शिया-सुन्नी उल्मा और बुद्धिजीवियों की ओर से विरोध का सिलसिला जारी है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बासी नकवी ने भी वसीम रिज़वी पर निशाना
अबनाः शिया वक्फ बोर्ड के नाम पर कलंक बनने वाले बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी के विवादित बयान पर शिया-सुन्नी उल्मा और बुद्धिजीवियों की ओर से विरोध का सिलसिला जारी है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बासी नकवी ने भी वसीम रिज़वी पर निशाना साधते हुए कहा कि वसीम रिज़वी जैसे लोग जो मदरसों पर सवाल उठाते हैं वह पागल हैं।
वसीम रिज़वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने मदरसों को बंद करने का अनुरोध किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मदरसे छात्रों को आतंकवादी बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं , उनके इस पत्र के बाद हंगामा मचा हुआ है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बासी नकवी ने कहा वो लोग पागल हैं जो मदरसे पर सवाल उठाते हैं । नकवी ने मीडिया भी सवाल उठाते हुए कहा “में मीडिया से भी खुश नहीं हूँ , आप लोग ऐसा सवाल पूछते ही क्यों हैं । मीडिया सिर्फ इसको मुद्दा बना रही है । भारत सरकार ने कभी मदरसों पर सवाल नहीं उठाया।