यूरोप के स्टूडेंट इस्लामिक एसोसिएशन समारोह में इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई ने एक महत्वपूर्ण सन्देश देते हुए कहा कि युवा विधार्थियों के लिए आवश्यक है कि वह वर्तमान परिस्थितियों को पहचाने और खुद को उनका सामना करने करने के लिए तैयार करें ।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरोप के स्टूडेंट इस्लामिक एसोसिएशन समारोह में इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई ने एक महत्वपूर्ण सन्देश देते हुए कहा कि युवा विधार्थियों के लिए आवश्यक है कि वह वर्तमान परिस्थितियों को पहचाने और खुद को उनका सामना करने करने के लिए तैयार करें ।
विएना में इमाम अली अ.स. इस्लामिक सेंटर में हुज्जतुल इस्लाम इज़ेई ने हज़रत आयतुल्लाह का सन्देश पढ़ा जो निम्नलिखित है ।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
प्यारे विद्यार्थियों !
वर्तमान युग और उसकी स्थितियां उन जवानों की अपेक्षाओं को बयान करते हैं जो अतीत में नहीं थी या जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी । युवा विद्यार्थियों को चाहिए कि वह ज़माने और उसके हालत को सही से पहचाने और खुद को उसके लिए तैयार रखें , इस्लामिक एसोसिएशन और उसका दीनी माहौल आपको इस काम मे मदद दे सकता है ।
महत्वपूर्ण बात यह है कि आप काम को अल्लाह की ख़ुशी और शौक़ के साथ अंजाम दें अगर आप यह तौफ़ीक़ पाने में कामयाब रहे तो इंशाल्लाह अल्लाह की ओर से आपकी मदद होगी । मैं आप सभी के लिए अल्लाह से सआदत और मदद का तलबगार हूँ ।
सय्यद अली ख़ामेनई
4 बहमन 1396