सूत्रों के अनुसार इस्लामाबाद लाहौर फ़ैसलाबाद समैत देश के विभिन्न शहरों में यह झटके महसूस किए गए, भूकंप का केंद्र हिंदुकश का पहाड़ी क्षेत्र था।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। जिसके परिणाम स्वरुप अभी तक एक बच्ची की मृत्यु और अन्य कई लोगों के घायल होने का सूचना मिली है।
सूत्रों के अनुसार इस्लामाबाद, लाहौर, फ़ैसलाबाद सहित देश के विभिन्न शहरों में यह झटके महसूस किए गए, भूकंप का केंद्र हिंदुकश का पहाड़ी क्षेत्र था।
भूकंप ज़मीन के 178 किलोमीटर की गहराई में था, जबकि 6.1 रिएक्टर के झटके 30 सेकंड तक आए।
इसी प्रकार भारत की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर एवं अफ़गानिस्तान और अज़बेकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।