इस्राईल को इस बात से परेशान होना चाहिए कि सीरिया का युद्ध कहीं इस्राईल तक न पहुंच जाए पर वह इस बात से अधिक ईरान की मौजूदगी को लेकर परेशान है....
अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के जनरल सेक्रेटरी ने मोनीख़ की सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने इस्राईल के दौरे में देखा कि इस्राईल सीरिया में ईरान की उपस्थिति को अपने लिए ख़तरा समझता है।
एंटोनियो गोटरेश ने कहा कि इस्राईल को इस बात से परेशान होना चाहिए कि सीरिया का युद्ध कहीं इस्राईल तक न पहुंच जाए पर वह इस बात से अधिक ईरान की मौजूदगी को लेकर परेशान है।
उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे याद है कि इस्राईल फ़िलिस्तीनियों पर हमलों से ध्यान हटाने के लिए सीरिया से युद्ध करता रहा है।
उन्होंने कहा कि इस्राईल के दौरे में यह बात समझ में आई है कि इस्राइल ईरान के सहयोगी गुटों के इस्राइली बॉर्डर के समीप आने से परेशान है क्योंकि इस्राईल हिज़बुल्लाह को अपने लिए बड़ा ख़तरा समझते हैं।
इस्राइली कैबिनेट के सदस्य नफ़ताली बेंट ने वॉल स्ट्रीट जनरल से बातचीत में कहा है कि हिज़बुल्लाह का सीरिया और लेबनान के इस्राईल से सटे बॉर्डर पर कंट्रोल ईरान की एक बड़ी सफ़लता है।