इस से पहले भी ज़ायोनी सरकार के विदेश मंत्रालय ने अपने कार्यकर्ताओं को फ़ारसी भाषा सिखाने की सूचना दी थी।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस्लामिक रिपब्लिक ईरान में जासूसी करवाने के लिए ज़ायोनी सरकार अपने जवानों को फ़ारसी भाषा और ईरानी हिस्ट्री सिखा रही है जिससे कि वह ईरान में रहकर वहां की सूचना इस्राइल को पहुंचा सके।
इस्राईल ईरान से हमेशा डरता रहा है जिस कारण इस्राइल इस कोशिश में है कि ईरान के आंतरिक मामलात को समझ ले और इसलिए उसने तेलावीव में एक ऐसा हायर सेकेंडरी स्कूल बना रखा है जिसमें वह अपने नौजवानों को ईरानी भाषा, उनका कल्चर और इतिहास सिखा सके।
सूत्रों के अनुसार इस स्कूल में विद्यार्थियों को भविष्य में जासूसी के लिए ईरान भेजा जाएगा।
इस स्कूल में बच्चों की पहचान नहीं करवाई जाएगी और उन्हें ख़ुफ़िया रखा जाएगा।
हायर सेकेंडरी स्कूल के एक अधिकारी ने बताया की यहां से निकले बच्चे इस्राइल की इंटेलिजेंस संस्था में कार्य कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि इस से पहले भी ज़ायोनी सरकार के विदेश मंत्रालय ने अपने कार्यकर्ताओं को फ़ारसी भाषा सिखाने की सूचना दी थी।