लीबिया में अधिकारियों ने बताया है कि अमरीका ने इस देश तथा कई अन्य अफ्रीकी देशों में चुपके से छावनियां बना रखी हैं।
लीबिया की उच्च परिषद के सदस्य, मुहम्मद अमग़र्ब ने स्पूतनिक को बताया कि लीबिया में तीन अमरीकी सैन्य छावनियों के बारे में पता चला है जबकि क़ानूनी रूप से सन 1996 में अमरीकी अंतिम सैन्य छावनी तबाह हो गयी थी। उन्होंने कहा कि सन 1996 के बाद लीबिया में अमरीकी सैन्य छावनियों का कोई औचित्य नहीं है।
इंटरसेप्ट नामक वेबसाइट ने भी कुछ सुबूतों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि अफ्रीका और विशेष कर लीबिया में अमरीका की तीन सैन्य छावनियां मौजूद हैं।
दस्तावेज़ों के अनुसार अमरीका ने नाइजेर, सोमालिया और लीबिया में सैन्य छावनियों की एक श्रंखला बना रखी है जो पूरे अफ्रीका के 34 क्षेत्रों में फैली हुई है।
कुछ लीबियाई सूत्रों ने भी बताया है कि सन 2016 से लीबिया में अमरीकी सैनिकों भी तैनात किये गये हैं।