ब्रिटिश अधिकारियों ने ब्रिग्ज़िट के परिणाम में लंदन में अपातकालीन स्थिति की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए शाही परिवार को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना तैयार कर ली है।
दा गार्डियन की रिपोर्ट में कहा गया है कि द सन्डे टाइम्ज़ ने संवेदनशील प्रबंधन के मामलों को देखने वाले सूत्रों का हवाला देते हुए लिखा कि शाही परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की योजना शीत युद्ध के काल से मौजूद है किन्तु ब्रिग्ज़िट पर कोई समझौता न होने पर दंगे व फ़साद के दृष्टिगत अब इसका दोबारा सुझाव दिया गया है।
द मेल ने रिपोर्ट किया है कि उन्हें रानी एलिज़ाबेथ सहित शाही परिवार को लंदन से दूर किसी सुरक्षित स्न पर स्थानांतरित करने की योजना का ज्ञान हुआ है।
ज्ञात रहे कि जनवरी में महिलाओं के एक गुट से उनके वार्षिक संबोधन का ब्योरा ब्रिटिश राजनेताओं को ब्रिग्ज़िट पर समझौते पर सहमत होने के आदेश के रूप में किया गया था।
ब्रिग्ज़िट के समर्थक और कन्ज़रवेटिव पार्टी के सांसद जैकब रेस मूग ने द मेल को बताया कि उनका मानना है कि अधिकारियों ने बिना समझौते के ब्रिग्ज़िट से संबंधित अनावश्यक अराजकता का प्रदर्शन किया है जबकि शाही परिवार द्वितीय विश्व युद्ध में बमबारी के दौरान लंदन ही में था।
दूसरी ओर संडे टाइम्ज़ के अनुसार शाही अधिकारियों के पूर्व पुलिस अफ़सर ने इस बात की संभावना व्यक्त की है कि लंदन में हालात ख़राब होने पर रानी एलिज़बेथ को लंदन से स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।
उनका कहना था कि यदि लंदन में समस्या पेश आती है तो यह स्पष्ट है कि शाही परिवार को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।