हिज़बुल्लाह के नेता ने कहा है कि लेबनान की नई सरकार में हिज़बुल्लाह की उपस्थिति, इस देश में अमरीका के प्रभावहीन होने का सूचक है।
हिज़बुल्लाह की केन्द्रीय परिषद के एक सदस्य शेख फ़ारूक़ ने बल देकर कहा है कि हिज़बुल्लाह के राजनीतिक स्तर पर मज़बूत होने से लेबनान में अमरीकी की भूमिका कमज़ोर पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अमरीका ने लेबनान की नई सरकार में हिज़बुल्लाह की उपस्थिति और स्वास्थ्य मंत्रालय उसके हवाले किये जाने का कड़ा विरोध किया किंतु लेबनानियों ने उसकी एक नहीं सुनी। शेख फ़ारूक़ ने कहा कि राजनीतिक पटल पर हिज़बुल्लाह के सुदृढ़ होने से अमरीका का प्रभाव कम होता जाएगा।
ज्ञात रहे कि 9 महीने के इन्तेज़ार के बाद 31 जनवरी 2019 को लेबनान में नई सरकार का गठन किया गया जिसमें हिज़बुल्लाह को तीन मंत्रालय मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय, खेल मंत्रालय और संसदीय मामलों का मंत्रालय। इससे पहले की सरकार में हिज़बुल्लाह के पास दो मंत्रालय थे।