संयुक्त राष्ट्र संघ में मानवाधिकार के उच्चायुक्त ने मियांमार में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के जनसंहार की जांच को आवश्यक बताया है। नावी पिल्लई ने मियांमार में गंभीर हिंसा पर चिंता प्रकट करते हुए इस संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की। इसी मध्य संयक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रवक्ता ने बताया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ में मानवाधिकार उच्चायुक्त के विशेष रिपोर्टर परिस्थितियों की जांच के लिए ३० जूलाई से ४ अगस्त तक मिंयामार की यात्रा करेंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रवक्ता ने शुक्रवार को न्यूयार्क में एक पत्रकार सम्मेलन में इस बात की घोषणा करते हुए बताया है कि मानवाधिकार के विशेष रिपोर्टर मियांमार से वापसी के तत्काल बाद पत्रकार सम्मेलन में मियांमार की आंखों देखी स्थिति का वर्णन करेंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ में मानवाधिकार के विशेष रिपोर्टर ने भी इस यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस देश में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सरकार द्वारा मान्यता न दिये जाने के कारण ही इस देश के बौद्धों ने मुसलमानों के घरों व गांवों पर आक्रमण किये और उनका जनसंहार किया है।समाचार समाप्त.......166
संयुक्त राष्ट्र संघ में मानवाधिकार के उच्चायुक्त ने मियांमार में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के जनसंहार की जांच को आवश्यक बताया है...