पाकिस्तान में नवीं और दसवीं मोहर्रम के शोक आयोजनों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और देश के 49 शहरों में मोबाइल सेवा बंद कर दी गई है।
गृह मंत्री रहमान मलिक ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि पीटीसीएलवी फ़ोन भी बंद कर दिया गया है जबकि मोटर साईकल की डबल सवारी पर भी रोक लगाई जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि मोहर्रम के दौरान शीया मुसलमानों पर आतंकवादी हमलों में बड़ी तीव्रता आ गई थी जिसे देखते हुए सरकार ने यह क़दम उठाए हैं।
source : http://irib.ir/