राजनीतिक समूहः भारत में देशों भर के मुसलमानों ने इस्लामी देशों खासकर सीरिया में इजरायल और अमेरिका के अत्याचारों के विरोध मार्च का आयोजन किया
ईरानी कुरान समाचार एजेंसी (IQNA) शाखा पश्चिम और दक्षिण - पश्चिम एशिया के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में विद्वानों, धार्मिक विद्वानों, देशों भर से से कानपुर,लख़नऊ,बाराबनकी, की मौजुदग़ी में आयोजन किया गया था.
इस विरोध प्रदर्शन में जो 15फरवरी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया उसमें भारतिय विद्वान हुज्जतुलइस्लाम सैय्यद रजा, अलमदार हुसैन, मोहम्मद जलाली, और अन्य धार्मिक विचारकों ने तकरीर किया.
source : http://iqna.ir/hi/