जॉनसन ने बीबीसी को बताया कि हमने हेलीकॉप्टर से रोहिंग्या को इस हालत में देखा है जो दृश्य मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी में कहीं नहीं देखा, सैकड़ों गांव जलाए जा चुके हैं जो कि एक भीषण संकट है...
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन के विदेश मंत्री ब्रेस जॉनसन ने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि सान सू ची रोहिंग्या की इस दर्दनाक दशा को जानती हैं।
जॉनसन ने बीबीसी को बताया कि हमने हेलीकॉप्टर से रोहिंग्या को इस हालत में देखा है जो दशा मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी में कहीं नहीं देखी, सैकड़ों गांव जलाए जा चुके हैं जो कि एक भीषण संकट है।
बांग्लादेश पहुंचने के बाद जानसन ने शैख़ हसीना वाजिद से एक मीटिंग की जिसमें उन लोगों को पनाह देने पर इस देश का धन्यवाद करते हुए उन्हें जल्द ही वापस उनके देश पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रमुखता में एक कमेटी बनाने की मांग भी की है एवं यह भी कहा कि उन लोगों की देश वापसी में देरी इस संकट को और बढ़ा सकती है।