इंटरनेशनल ग्रुप: पाकिस्तानी शिया महिलाओं और बच्चों ने परसों 8 दिसंबर को, शियाओं विशेष रूप से महिलाओं की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
ईरानी कुरान समाचार एजेंसी (IQNA) समाचार पत्र «समाचार» के हवाले से, प्रदर्शनकारियों ने "शियाओं की हत्या बंद करो" "आतंकवादियों को सज़ा दो" "शिया विरोधी आतंकवाद पर चुप्पी आपराधिक है"जै नारे हाथ में लिऐ बैनरों और प्लाकों पर लिखे थे.
उन्होंने इसी तरह शियाओं की हत्या के अपराधियों व आतंकवादियों के खिलाफ नारे भी लगाऐ.
जहरा नजफी कराची में मुस्लिम एकता महासभा की महासचिव ने, पाकिस्तान में विभिन्न जगहों पर शिया महिलाओं की हत्या का जिक्र करते हुऐ आतंकवादी कृत्यों की निंदा की.
नजफी ने समाज द्वारा इन आतंकवादियों के शियाओं की हत्या पर चुप्पी व बेरहमी पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुऐ कहा कि इन अपराधों के अपराधियों को उनके कार्यों के लिए दंडित किया जाना चाहिए.
source : http://iqna.ir/