इराक़ में तकफ़ीरी गुट आई एस आई एल बच्चों कों आतंकवादी हमलों की ट्रेनिंग दे रहा है।
इराक़ के मानवाधिकार आयोग के अनुसार, आई एस आई एल ने मूसिल में ऐसे चार ट्रेनिंग कैंप बना रखे हैं जहां बच्चों को आतंकवादी हमलों की ट्रेनिंग दी जा रही है। इराक़ के मानवाधिकार आयोग के अनुसार, आई एस आई एल इन कैंपों में अपहृत 1200 बच्चों को विध्वंसक हमले की ट्रेनिंग दे रहा है। यह गुट इराक़ में अब तक 4 हज़ार से ज़्यादा बच्चों को इस प्रकार की ट्रेनिंग दे चुका है।
दूसरी ओर इराक़ के चुनाव आयोग के एक सदस्य फ़ाज़िल अलग़रावी ने कहा है कि आई एस आई एल अब तक सैकड़ों औरतों का अपहरण कर चुका है जिनमें से कुछ औरतों को आतंकवादी हमलों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने आई एस आई एल के युद्ध एवं मानवता विरोधी अपराधों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस गुट के मानवता विरोधी अपराध को साबित करने वाले 6000 दस्तावेज़ मौजूद हैं।
source : abna