ह्यूमन राइट्स वॉच ने फ़िलिस्तीनी नागरिक अबू मारिया पर गोलीबारी की शैली से संबंधित इस्राईली सेना के बयान को झूठा बताया है।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 23 जूलाई को फ़िलिस्तीनी नागरिक अबू मारिया के घर पर इस्राईली सेना के हमले और उनके घर वालों पर गोलियां चलाने के संबंध में ज़ायोनी अधिकारियों ने जो बयान दिये थे वे झूठ पर अधारित हैं। ह्यूमन राइट्स वॉच द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट में बताया है कि अबू मारिया के घर के तीन सदस्यों का कहना है कि ज़ायोनी सैनिकों ने अबू मारिया के बच्चे को गोली मार कर घायल करने के बाद उनकी हत्या करने के उद्देश्य से उनके सीने पर गोलियां बरसायीं। ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अबू मारिया और उनके बच्चे पर इस्राईली सेना ने ऐसी स्थिति में फ़ायरिंग की कि ज़ायोनी सैनिकों को उनसे किसी भी तरह का कोई ख़तरा नहीं था। ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि हमें मिलने वाली जानकारियों और इस्राईली सेना द्वारा दिए गए बयान में विरोधाभास पाया जाता है।
ज्ञात रहे कि ज़ायोनी सेना ने अबू मारिया को गोली मार कर शहीद करने के बाद दिए गए अपने बयान में कहा था कि इस्राईली सेना ने अपना बचाव करते हुए अबू मारिया पर फ़ायरिंग की थी जिसमें उनकी मृत्यु हो गयी।
source : abna